जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के कंवाई चालकों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को पुनः कंवाई चालक जिला मुख्यालय पहुंचे और टाटा मोटर्स से सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाने की फरियाद लगायी.


कंवाई चालकों ने टाटा मोटर्स प्रबंधन पर उपायुक्त के आदेशों का अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए, जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए. कंवाई चालकों ने उपायुक्त के पत्रांक संख्या 9/ 08/ 17- 1820 का हवाला देते हुए अधिकारियों से टाटा मोटर्स से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए चालक ज्ञानसागर सिंह ने बताया कि अधिकारी नौकरी सरकार की करते हैं मगर हुक्म टाटा की मानते हैं. लंबी लड़ाई के बाद पिछले उपायुक्त ने उनकी फरियाद को सुनते हुए टाटा मोटर्स से कंवाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी देने और फर्जी यूनियन को प्रतिबंधित किया था, मगर टाटा मोटर्स सरकारी आदेश का अवहेलना कर रही है और कंवाई चालकों को न तो न्यूनतम मजदूरी दे रही है, न ही उन्हें अन्य सुविधाएं दी जा रही है, उल्टा चालकों की सुविधाओं में कटौती कर दी गई है. उन्होंने पुनः उपायुक्त से मामले को संज्ञान में लेते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.
