जमशेदपुर/Afroj Mallick : जमशेदपुर और आस-पास के लोगों के लिए अब आरा जाना और भी आसान हो गया है. रेलवे ने टाटा-दानापुर एक्सप्रेस का विस्तार कर अब आरा तक कर दिया है. सोमवार को इस ट्रेन को सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर सांसद ने कहा कि यह ट्रेन पहले टाटा से दानापुर तक ही जाती थी. कई बार लोगों द्वारा कहा गया कि इस ट्रेन को आरा तक चलाया जाए. उन्होंने रेलवे के समझ प्रस्ताव रखा जिसके बाद रेलवे ने इस ट्रेन का विस्तार आरा तक कर दिया. उन्होंने कहा कि साउथ बिहार एक्सप्रेस जो कि राजेंद्र नगर तक जाती है उस ट्रेन को बक्सर तक जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, इतना ही नहीं बिलासपुर पटना साप्ताहिक ट्रेन को जो की टाटा होकर जाती है उसे प्रतिदिन करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है.
18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से सुबह 8.15 बजे प्रस्थान कर शाम 7.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसके बाद शाम 7.35 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी. दानापुर के बाद इस ट्रेन का ठहराव बिहटा स्टेशन पर होगा. बिहटा में शाम 7.46 बजे पहुंचेगी. दो मिनट रूकने के बाद 7.48 बजे आरा के लिए रवाना होकर रात 8.35 मिनट बजे आरा पहुंचेगी. उसी प्रकार गाड़ी संख्या 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस सुबह 5.00 बजे आरा से खुलेगी और बिहटा सुबह 5.18 बजे पहुंचेगी. दो मिनट रूकने के बाद 5.20 बजे बिहटा से रवाना होकर दानापुर 5.45 बजे पहुंचेगी. पांच मिनट रूकने के बाद दानापुर से 5.50 बजे खुलेगी और शाम 5.15 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. दानापुर-आरा के बीच इस ट्रेन का ठहराव बिहटा में होगा.