जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा पुलिस ने तड़ीपार अपराधी अंशु चौहान उर्फ आयुष चौहान को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. बता दें कि अंशु चौहान तड़ीपार होने के बावजूद सिदगोड़ा क्षेत्र के क्रास रोड नंबर दो में अवैध रुप से कब्जा किये गये क्वार्टर में रह रहा था.

एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि उसके साथ एक महिला और एक युवक को भी पकड़ा गया था, लेकिन उनको पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. बताया जाता है कि अंशु ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि बागबेड़ा के रहने वाले कुख्यात अपराधी कन्हैया सिंह रिश्ता में उसका मौसा लगता है. पूर्व में वह अखिलेश सिंह और कन्हैया सिंह गैंग के लिए काम करता था. उसके खिलाफ सीतारामडेरा थाना में वर्ष 2018 से लेकर 2023 तक हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन अपराध के तहत केस दर्ज हैं. उसने बताया है कि सीसीए लगने के बाद उसको मोहित सिंह और छोटू नामक सहयोगी अपने आपराधिक काम के लिए क्वार्टर में रखा था. मोहित सिंह टाटा स्टील के कई क्वार्टर पर कब्जा कर अवैध काम कर रहा है और अपराधियों को सुला रहा है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
