जमशेदपुर: बनारस के तर्ज पर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के सोनारी दोमुहानी स्वर्णरेखा नदी तट पर शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर दूसरे साल महा आरती का आयोजन किया गया. इसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता पत्नी सहित शामिल हुए.
साथ ही शहर के कई नामी- गिरामी हस्तियों, कलाकारों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस महा आरती में गंगा आरती का अदभुत नजारा देखने को मिला जिसे देख शहरवासी मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान आतिशबाजी का भी नजारा देखने को मिला. वहीं इस अद्भुत नजारा को लोगों को कैमरे में कैद करते देखा गया. मौके पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय गीतों से समा बांध दिया.
देखें video
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल आपको देखने को मिलेगा जो ऐतिहासिक रहेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द स्वर्णरेखा तट के सौन्दर्यीकरण को और व्यापक किया जाएगा. मानगो पुल तक इसका विस्तार करने की योजना है. उन्होंने लोगों से यहां आकर प्रकृति का आनंद लेने की अपील की.
बाईट
बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री)
Reporter for Industrial Area Adityapur