जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लाक संख्या एक निवासी 27 वर्षीय राहुल कुमार ने गुरुवार मध्यरात्रि को खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में मृतक के पिता अश्विनी कुमार की शिकायत पर रवि रजक समेत पांच के विरुद्ध खुदकुशी के लिए उत्प्रेरित किए जाने की प्राथमिकी कदमा थाने में दर्ज की गई है.
पिता का आरोप है कि रवि रजक और युवकों की पिटाई से आहत होकर पुत्र ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को रवि रजक और अन्य द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी पुत्र ने दी थी. कहा था कि युवकों ने काफी मारपीट की है, इसका बदला लेगा. मारपीट से वह आहत था. पुत्र को समझाते हुए कहा कि अभी सो जाओ. सुबह मारपीट करने की जानकारी लेंगे. पुत्र सोने चला गया. शुक्रवार सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला. कदमा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने कहा मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे. मृतक राहुल आईडीबीआई कंपनी में फाइनांस का काम करता था. किस कारण से उसके साथ मारपीट की गई. इसका पता लगाया जा रहा. मृतक के साथी कदमा न्यू रानी कुदर निवासी सुमिरन उर्फ किट्टू के अनुसार गुरुवार को वह राहुल के साथ दिन में था. मगर उसकी महिला दोस्त के आने के बाद वह अपने घर चला आया और रात में वह घर पर ही था. इसी बीच राहुल की महिला दोस्त लगभग 10:15 बजे उसके घर पहुंची और उसने बताया कि कुछ युवक राहुल के साथ बिस्टुपुर होटल रामाडा के पास मारपीट कर रहे हैं. जिसके बाद वहां पहुंचा तो युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की. जिससे उसका सर फट गया. राहुल अत्यधिक शराब के नशे में था. मारपीट के दौरान भीड़ होने के कारण मारपीट करने वाले वहां से चले गए. वहीं कुछ देर बाद वहां कदमा थाना की गस्ती पुलिस भी पहुंची और डंडा चलाया. जिसमें राहुल को भी चोट लगी. जिसके बाद राहुल वहां से चला गया, जबकि पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई और एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज कराया. वहीं शुक्रवार की सुबह उसे राहुल के आत्महत्या करने की जानकारी मिली.