जमशेदपुर से राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
जमशेदपुर: बकरीद को लेकर विधि- व्यवस्था संधारण में जिला प्रशासन जुट गई है. बता दें कि 10 जुलाई को बकरीद का त्यौहार है. इसके मद्देनजर मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से जमशेदपुर के परसुडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी आयोजित की गई. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव, डीएसपी लॉ एंड आर्डर फैज अकरम, जिला पार्षद कविता परमार समेत परसुडीह , सुंदरनगर, बागबेड़ा, जुगसलाई थाना प्रभारी मौजूद रहे. इस बैठक में चारों थाना के शांति समिति के सदस्य भी मौजूद रहे. सभी ने बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में किस तरह मनाया जाए इसको लेकर चर्चा की और सुझाव मदिए. वहीं एडीएम नंद किशोर लाल ने कहा कि किसी भी प्रकार से समाज में माहौल खराब ना हो, ऐसे लोगो पर पुलिस को नजर रखने का आदेश दिया गया है. जिला पुलिस खासकर सोशल मीडिया भी नजर रखेगी.
बाईट
नंद किशोर लाल (एडीएम)