जमशेदपुर/ Afroz Mallik जमशेदपुर और मानगो क्षेत्र की जन समस्या को लेकर यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया के सदस्यों ने शनिवार को उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गए ज्ञापन में विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा गया है, जिसमें जमशेदपुर और मानगो ब्रिज में लगनेवाले असहनीय जाम से लोगों को मुक्ति मिले, शहर के गैर टिस्को इलाके में कचड़े का निवारण के लिए कोई स्थायी समाधान निकालने, आवारा कुत्तों के हमले से अविलम्ब स्थायी समाधान करने की मांग की गई है.
वहीं बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का काम अविलम्ब पूरा कराने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, राशन कार्ड का ई केवाईसी की अंतिम तिथि को बढ़ाने, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन का भुगतान हर महीने नियमित रूप से कराने की मांग की गई. इस मौके पर एसयूसीआई कम्युनिस्ट के सुमित राय ने कहा यहां चुनाव हो चुका है लेकिन मानगो ब्रिज पर प्रतिदिन जाम लग रहा है. कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. ऐसी तमाम समस्याओं को लेकर वर्तमान विधायक पूर्व मंत्री पर उंगली उठा रहे हैं उनको इसका जिम्मेदार बता रहे हैं और पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं. ऐसे में जनता क्या करें हमारी यह मांग है कि अविलंब मानगो क्षेत्र में जो कचरो का अंबार लगा हुआ है इसका निष्पादन किया जाए और मानगो के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाई जाए. उन्होंने कहा कि मानगो ब्रिज से दिन के समय भारी वाहनों का परिचालन वर्जित होना चाहिए देश के किसी भी शहर में दिन के समय भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होता है. उन्होंने आगे कहा कि बागबेड़ा जलापूर्ति योजना 2018 से ठप है. वहां के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. उस जलापूर्ति योजना को अविलंब पूर्ण कराई जाए. इन्हीं सब मांगों को लेकर हमने एक ज्ञापन आज उपायुक्त महोदय को दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो एक बड़ा आंदोलन होगा डीसी ऑफिस का भी घेराव होगा.