जमशेदपुर के ग्रेज्युएट स्कूल कॉलेज फ़ॉर वीमेन के बीकॉम फाइनल ईयर की दो छात्राएं कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बीच जारी गतिरोध के कारण अपने भविष्य को लेकर कॉलेज गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गई है. छात्राओं का आरोप है, कि उन्हें कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बीच गतिरोध का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. कॉलेज की ओर से आयोजित फर्स्ट सेमेस्टर के माइक्रो इकोनॉमिक्स परीक्षा में शामिल होने के बाद भी उन्हें फेल कर दिया गया है. छात्राओं ने बताया, कि कॉलेज की 28 छात्राओं को फेल किया गया है. लेकिन वे प्रबंधन के खिलाफ मुखर नहीं हुई, मगर उन्हें अपने भविष्य की चिंता है. उन्होंने बताया, कि बार- बार कॉलेज और विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी कॉलेज अपनी भूल सुधार नहीं कर रहा, जिससे उनका भविष्य दांव पर लग गया है. उन्होंने बताया, कि कॉलेज के इंटरनल एग्जाम में उपस्थित रहने के बाद भी उन्हें जब फेल कर दिया गया, तब वे यूनिवर्सिटी गई, वहां से कॉलेज से सुधार कर रिपोर्ट मांगी गई, उन्हें आश्वासन दिया गया, कि कॉलेज की ओर से सुधार कर रिपोर्ट भेज दी गई है, लेकिन जब अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया गया तो उन्हें फेल घोषित किया गया है. इधर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्राओं को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी (एआईडीएसओ) का भी समर्थन मिला है. एआईडीएसओ ने धरना स्थल पर पहुंच अपना नैतिक समर्थन जताते हुए छात्राओं की मांग को जायज बताया.


