जमशेदपुर (Charanjeet Singh) मंगलवार को जमशेदपुर के मानगो चौक के समीप उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, एक मां- बेटी ने मिलकर एक अधेड़ महिला की बीच सड़क पर जमकर पिटाई करने लगी. दोनों मां- बेटी अधेड़ महिला के सर के बाल को पकड़कर उसकी पिटाई कर रही थी. इस दौरान सड़क रणभूमि में तब्दील रहा. आस- पास मौजूद लोगों व राहगीरों के लिए यह कौतुहल का विषय बना रहा.

लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर माजरा क्या है. कुछ देर पिटाई के बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद झगडे को शांत कराया. उधर पिट रही महिला मौका पाकर ऑटो में बैठकर भाग निकली. हालांकि इस संबंध में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था.
बताया जाता है कि दोनों मां- बेटी मानगो के ही देशबंधु लाइन की रहनेवाली है. उनका पुत्र अधेड़ महिला के प्रेम जल मे फंसा हुआ है, जिसकी उन्होंने पिटाई की. उसका नाम गीता उरांव है जो आसनबनी की रहनेवाली है. युवक मात्र 19 वर्ष का है, जबकि गीता दो बच्चों की मां है. युवक की मां के अनुसार उनका बेटा मजदूरी करता है और गीता के कारण कई- कई दिनों तक घर नहीं आता. मंगलवार शाम को ज़ब वे दोनों मानगो चौक से गुजर रहे थे तभी उन्होंने गीता को अपने बेटे के साथ होटल मे चाय पीते देखा था. जैसे ही युवक ने अपनी मां और बहन को देखा वह मौके से फरार हो गया., जबकि महिला मां- बेटी के हत्थे चढ़ गयी, फिर जो हुआ उसे आप भी देखें…..
video
