जमशेदपुर के आजादनगर में पुलिस की गिरफ्त से बचने के चक्कर में शाहिद अख्तर उर्फ काला सोनू ने बिजली के खंभे से कूदकर अपनी टांगे तुड़वा बैठा. हालांकि वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया जिसे ईलाज के लिए पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंची. दरअसल सोनू के खिलाफ प्रताड़ना के मामले में कोर्ट से वारंट निकलने के बाद शनिवार को आजादनगर पुलिस शनिवार को उसे गिरफ्तार करने के लिये आजादनगर राजा पान दुकान के पास स्थित किराये का मकान में पहुंची थी. इस बीच वह पुलिस को देखकर खिड़की से कूदकर दूसरे के घर में घुस गया था. इसके बाद वह मकान की एक छत पर पहुंचा और बिजली के खंभे से नीचे कूद गया. घटना में उसका पैर टूट गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिये पुलिस एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची. बताया जा रहा है कि उलीडीह हयातनगर चर्च के पास रहने वाली शाहिद की पत्नी यासमीन परवीन ने 14 जुलाई 2021 को प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. यासमीन के अनुसार उसके तीन बच्चे हैं. बावजूद पति किसी लड़की को एक साल से रखे हुये हैं. शाहिद का कहना है कि वह दूसरी लड़की से शादी कर चुका है. इसके पहले मामला कई बार थाने तक भी पहुंचा था. आरोप लगाया कि पति का सफेदपोश से संपर्क होने के कारण उसके खिलाफ इसके पहले तक कार्रवाई नहीं हुई थी. जब मामला नहीं सुलझा तब अंततः यासमीन ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया था. बताया गया कि शाहिद ने पुलिस को खूब चकमा देने का प्रयास किया था.

