जमशेदपुर : जमशेदपुर का बिरसा नगर थाना अंतर्गत सिद्धू कान्हू चौक के समीप विधायक फंड से बन रहे स्टेडियम का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर सोमवार को बिरसा सेवा दल और ग्राम सभा के द्वारा विरोध करते हुए कार्य स्थल पर काम रुकवा दिया गया. बिरसा सेवा दल का कहना है कि यह खेल का मैदान बिरसा सेवा दल के अधीन है लेकिन विधायक के द्वारा बिना ग्राम सभा का समिति के यहां स्टेडियम बनाने का कार्य किया जा रहा है.
उनका यह भी कहना है कि सिर्फ खेल का मैदान ही नहीं इससे सटे धार्मिक स्थल जाहेर स्थान के हिस्से को भी स्टेडियम में अधिकृत किया जा रहा है जिसका पुरजोर विरोध वे लोग कर रहे हैं जिसे लेकर सोमवार को काम बंद कराया गया. मामले की सूचना मिलने पर बिरसानगर थाना प्रभारी नेमधारी रजक पहुंचे और कार्य रुकवाने के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि यह सरकारी कार्य हो रहा है इसलिए बिना स्टे के कार्य को रोक नहीं जा सकता. इसके बाद कार्य को पुनः आरंभ कर दिया गया. वहीं ग्राम सभा का कहना है कि यह धर्म आस्था के साथ ठेस पहुंचाते हुए खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे लेकर आंदोलन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत सीओ और एसडीओ के की जाएगी.