जमशेदपुर: बिष्टुपुर सेंट मेरिस हिंदी स्कूल के प्रांगण में रविवार को सभी एल्युमिनी की एक मीटिंग बुलाई गई, जिसमें स्कूल के 70 सालों में जितने भी विद्यालय से पास आउट हुए है उनको एक विशेष उद्देश्य से एकत्र किया गया. इसमें बच्चों, टीचर्स और प्रबंधन की ओर से सिस्टर जॉयस कुल्लू एसी प्रधानाध्यापिका, फादर जयराज इग्नाटियस एस., सचिव मौजूद रहे.


सचिव ने विद्यालय के वर्तमान और भविष्य के प्लानिंग से बच्चों को और टीचर्स को अवगत कराया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने अवगत कराया कि विद्यालय आने वाले कुछ महीनो में नए भवन का निर्माण करने की सोच रहा है. उन्होंने विद्यालय से अवकाश प्राप्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं एल्युमिनी से मिलकर विद्यालय के इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें, जिससे विद्यालय अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सके. उन्होंने बताया कि विद्यालय नर्सरी और प्लस टू की भी पढ़ाई शुरू करने की तैयारी में है. विद्यालय के शिक्षिकाओं ने भी पूरे उत्साह के साथ बच्चों का स्वागत किया और अपनी बात रखी. अंत में बच्चों ने भी अपनी बात रखी और यह भरोसा दिलाया के विद्यालय को जो भी और जिस तरीके की आवश्यकता पड़ेगी विद्यालय प्रबंधन के साथ खड़ा है और उनके सभी निर्णय में उनके साथ रहेगा. इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती विजयालक्ष्मी विदुला, श्रीमती दीपा राय एवं श्रीमती मीता घोष के अलावा एलुमनाई बच्चों में अनुरंजन पैनाली, अंजनी कुमार, रूपेश झा, आनंद प्रकाश, मुरली मनोहर, बीरू, जय पाल सिंह, सुमंत कुमार कंवर, सरोज कुमार राय, गुरप्रीत सिंह, उमेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश, आलोक कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे. इस पूरे कार्यक्रम का संचालन बेलिना वरिन जोसेफ द्वारा किया गया.
