जमशेदपुर के पुराने डीटीओ कार्यालय को जिला पुलिस अपने कब्जे में फिर से लेने की तैयारी में जुट गई है. हालांकि अभी उसे मरम्मत कराने की तैयारी की जा रही है. साथ ही अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी गई है.
सोमवार को एसएसपी ने पुराने डीटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया, कि यह भवन पूर्व में जिला पुलिस के लिए ही आवंटित था. नया एसएसपी कार्यालय बनने के बाद बिल्डिंग बगल में शिफ्ट हो गया था, और इसमें डीटीओ कार्यालय संचालित हो रहा था. डीटीओ कार्यालय का नया भवन बनने के बाद डीटीओ के कार्य नए भवन से संचालित हो रहे हैं. इधर पुराना डीटीओ भवन खाली होने के कारण ग्रामीण या सिटी एसपी कार्यालय के रूप में इसको प्रयोग में लाया जा सकेगा. साथ ही सरकार और विभाग को इसे आधुनिक भवन बनाने के लिए पत्राचार किए जाने की बात उन्होंने कही. उन्होंने बताया कि भवन में फिलहाल शहर में कार्यरत एनजीओ की मदद से प्याऊ और बैठने की व्यवस्था की जा रही है.