जमशेदपुर (Charanjeet Singh) अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में जमशेदपुर एसएसपी ने अपने विभाग के तमाम पीसीआर, टाइगर एवं टैंगो जवानों का रिव्यू किया और उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी.
बता दें कि शहर में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को देखते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने जवानों के कार्यबल की समीक्षा के उद्देश्य से यह रिव्यू किया. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य जवानों के क्षमता बल के अनुरूप उनकी प्रतिनियुक्ति करना एवं उनके व्यवहार को जनता के अनुकूल बनाना है.
Video
इसके अलावा इंटरसेप्टर के लिए एक चालक एवं एक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति किये जाने की बात उन्होंने कही. साथ ही उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई के लिए पारितोषिक की भी घोषणा की. उन्होंने कहा जो जवान अपराधियों को पकड़ने में मुस्तैदी दिखाएंगे उन्हें रिवार्ड भी दिया जाएगा. इस दौरान शहर के तमाम पीसीआर, टैंगो एवं टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ सभी थाना प्रभारी एवं डीएसपी रैंक के अधिकारी मौजूद रहे.
बाईट
प्रभात कुमार (एसएसपी- जमशेदपुर)