जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन तैयारी पूरी करने में जुटा है. इसे लेकर बुधवार रात डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल बाइक पर सवार होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकल पड़े. एसएसपी और डीसी के साथ–साथ सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और प्रशिक्षु डीएसपी सन्नी वर्धन भी दूसरी बाइक पर थे वहीं डीटीओ धनंजय कुमार, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस जवान मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने बाइक से पूरे शहर का दौरा किया.*
एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए सभी संवेदनशील जुलूस मार्गों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के साथ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा भी लगाये गये है. उन्होंने बैरिकाडिंग और प्रकाश के वैकल्पिक व्यवस्था की भी समीक्षा की.उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता हर हाल में अपने आप को सुरक्षित महसूस करें. यही वजह है कि वे खुद अपने जवानों के साथ गश्त कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.