जमशेदपुर/ Afroz Mallik जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गाड़ीवान पट्टी निवासी टीपू सुलतान ने थाना में बिठाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से लिखित शिकायत की है. टीपू सुलतान ने अपनी शिकायत में बताया कि दिसंबर 2022 में उनके साथी के दुकान में चोरी हुई थी, जिसमे गवाह में उसका नाम दिया गया था. बीते दिनों कोर्ट से गवाही के लिए नोटिस आया पर उक्त नोटिस को मेनूल खान नामक व्यक्ति द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर रिसीव किया गया.

बीते 19 अप्रैल को मेनूल ने फोन कर कहा कि थाने में वारंट आया है. जल्दी थाना आओ. थाना जाने पर वहां बिठा दिया गया और मारपीट भी की गई. मेनूल खान द्वारा डरा धमकाकर थाना प्रभारी के नाम पर 10 हजार रुपए ऑनलाइन के माध्यम से लिए गए. उसे दिन परसुडीह बाजार से साथी टुनटुन प्रसाद थाना पहुंचा और हंगामा किया. जिसके बाद देर रात उसे थाने से छोड़ दिया गया. टीपू सुलतान से एसएसपी ने मेनूल खान पर कार्रवाई की मांग की है.
