जमशेदपुर में बुधवार देर रात रफ्तार के कहर के बीच थोड़ी देर के लिए शहर के रफ्तार पर ब्रेक लग गयी, हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस की मुश्तैदी से कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया. वैसे इसके लिए खुद जिले के उपायुक्त को कमान संभालनी पड़ी.
video
विज्ञापन
दरअसल शराब के नशे में एक कार चालक ने बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह- बिष्टुपुर मार्ग पर रफ्तार का कहर बरपाया और कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित चार लोगों को रौंद दिया.
जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक का पीछा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी भी की, जिसमें कार के शीशे टूट गए. कार चालक वीमेंस कॉलेज के समीप एक मकान में जा छुपा.
video
जिस पर आक्रोशित लोगों ने कार चालक को सौंपने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. इसी बीच बिष्टुपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी हुई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी बस्ती वासी और आक्रोशित हो उठे पुलिस की पिटाई से कांग्रेस एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष लखींद्र करुआ भी घायल हो गए. मामला बिगड़ता देख क्यूआरटी को बुलानी पड़ी.
Video
इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि चारों घायलों को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है, जहां सभी का ईलाज चल रहा है. दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है लॉ एंड ऑर्डर सामान्य है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
Byte
सूरज कुमार (डीसी- जमशेदपुर)
वहीं पुलिस की पिटाई से घायल कांग्रेस एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जानबूझकर भीड़ पर लाठियां चलाई गई. पुलिस ने उन्हें भी नहीं बख्शा.
Byte
लखिन्द्र करुआ (कांग्रेस एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष)
Exploring world
विज्ञापन