वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने को लेकर झारखंड सरकार लगातार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पहले लॉक डाउन उसके बाद वीकेंड लॉक डाउन लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दूसरे लहर से झारखंड में जमशेदपुर सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रहा.
विक एंड लॉकडाउन का पालन जमशेदपुर में बेहद ही सख्ती से कराया जा रहा है. रविवार देर रात जमशेदपुर के सिटी एसपी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ट्रैफिक डीएसपी सहित तमाम आला अधिकारी देर रात सड़क पर निकले हालांकि सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने जमशेदपुर में वीकेंड लॉकडाउन को पूरी तरह से सफल बताते हुए जमशेदपुर की जनता के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं उन्होंने 1% लोगों द्वारा सरकारी आदेशों का उल्लंघन किए जाने की बात कही जिनके खिलाफ पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जोरदार कार्यवाही किए जाने की बात कही. सिटी एसपी ने बताया कि वैसे लोग जो बेवजह सड़कों पर नियम को ताक पर रखकर निकले हैं उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई किए जाने के साथ उनकी गाड़ियां एवं ड्राइविंग लाइसेंस जप्त किए जा रहे हैं. उन्होंने पुनः वीकेंड लॉक डाउन का पालन करने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और वैश्विक महामारी से लड़ने को लेकर उनकी भूमिका की सराहना की.
Exploring world