जमशेदपुर: महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत संस्था फैशन हब के तत्वाधान में दो दिवसीय श्रावण मेला सह हैंडलूम प्रदर्शनी का आयोजन सोनारी सबुज संघ क्लब में 16 अगस्त से किया जा रहा है. संस्था की सुजीता दत्ता व अमित सरकार ने बताया कि महिलाओं के अंदर उद्यमिता को प्रोत्साहन देने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को महिलाओं ने श्रावण उत्सव मनाया.
तत्पश्चात 17 व 18 अगस्त को सोनारी सबुज संघ क्लब में जमशेदपुर की महिलाओं द्वारा तैयार किया हुआ राखी, साड़ी, कुर्ती, हाथ से बने और अनुकूलित आभूषण, चमड़े के बैग, घर के सजावट के सामान, हैंडलूम की समान एक ही छत के नीचे प्रदर्शित होगा. इस प्रदर्शनी में जमशेदपुर की कुल 20 महिला दो दिनों के लिए अपने विशेष उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी. प्रदर्शनी शनिवार व रविवार सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगी.