जमशेदपुर के आजाद नगर थाना अंतर्गत वारिश कॉलोनी में सोनारी थाना पुलिस ने दबिश देते हुए अपहरण के मामले में फरार चल रहे अपराधकर्मी शहनवाज उर्फ मोनू के घर इश्तेहार चस्पाया और डुगडुगी बजवाकर मियादी पिटवाई.
विज्ञापन
इस संबंध में जानकारी देते हुए सोनारी थाना के सब इंस्पेक्टर सुख सागर चौधरी ने बताया कि साल 2019 के अपहरण के मामले में शाहनवाज फरार चल रहा है. पिछले 6 महीनों से उसके खिलाफ वारंट जारी है. आज इश्तिहार चस्पाया जा रहा है, उसके बाद कुर्की की प्रक्रिया की जाएगी. उन्होंने बताया कि शाहनवाज के परिजनों को उसे कोर्ट में सरेंडर कराने की बात कही गई है. उन्होंने बताया कि मामले के अन्य अभियुक्त बंधु तिर्की ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
विज्ञापन