जमशेदपुर/ Afroj Mallick : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत क्रिस्चन बस्ती निवासी अनूप राजन के आवास पर मंगलवार दोपहर आग लग गई. आग घर के पिछले हिस्से में बने किचन से होते हुए पूरे घर पर फैल गई. धुआं निकलता देख घर में मौजूद महिला और बच्चे बाहर की ओर भागे. इधर घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.
सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग की एक और टाटा स्टील की दो दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. कमरों में धुआं भर जाने के कारण घर से सटे किताब दुकान का दरवाजा तोड़कर दमकल कर्मी अंदर घुसा और ऑक्सीजन मास्क लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. डेढ़ घंटे को कड़ी मकक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
अनूप राज ने बताया कि उनके बड़े भाई टाटा स्टील कर्मी है. घर पर महिला और बच्चे ही मौजूद थे. घर के किचन में खाना बन रहा था. सिलेंडर में अचानक विस्फोट हुआ जिससे आग फैल गई. इसके बाद दूसरे सिलेंडर में धमाका हुआ. आग से घर के निचले तल्ले में आग फैल गई जिसमे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा सभी समान जलकर खाक हो गया है. आग से लाखों के नुकसान होने का अनुमान है.