जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा स्थित एडीएल सोसाइटी में बुधवार को 25.90 केडब्ल्यूपी के सौर ऊर्जा सिस्टम का प्रतिष्ठापन एवं अनावरण किया गया. इसकी सहायता से सोसाइटी का पूरा कैंपस सौर ऊर्जा से संचालित होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टीएसयूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने इस सिस्टम का विधिवत उद्घाटन किया. उनके साथ टीएसयूआईएसएल के जीएम संजय कुमार भी उपस्थित थे. इस अवसर पर अतिथियो ने सोसाइटी कैंपस में एक कैरम एवं चेस गेम रूम का भी उद्घाटन किया.
सोसाइटी के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमनें पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाये हैं और आगे भी सोसाइटी को नयी तकनीकों से जोड़ने का प्रयास करते रहेंगे. कार्यक्रम में कई तेलुगु संस्थाएं शामिल हुईं, जिसमें बीजी विलास, एबीएस राम मंदिरम, आंध्र एसोशिएशन, टिनप्लेट आंध्र समीती, टेल्को गणेश मंदिर, गौरी युवजन संघम, श्रीवारी सेवा दल साई मंदिर बारीडीह, आंध्र संगम सिदगोडा, वैश्नवी ब्रह्म समाज, जेटीएस के सदस्य शामिल थे.
सौर उर्जा से संचालित सिस्टम से सोसाइटी एक नये प्रारूप में काम करेगी एवं लाभप्रद दिशा में आगे बढ़ेगी. इस कार्य में सोसाइटी के सभी सदस्यों ने सहयोग किया. कार्यक्रम में सोसाइटी के उपाध्यक्ष एनवीआर मूर्ति, सीएच रमना राव, कोषाध्यक्ष पी सिम्हाद्री राव, सह सचिव के नागेश नायडू, एम कमल कुमार, पी रवि प्रकाश, सहायक कोषाध्यक्ष ई सत्यनारायण (रवि), डी रामू, बीके राव, ए वेंकट राव (बाब्जी), राम मोहन राव, सूर्या राव, एस रमेश, एम प्रशांत, एन रामकृष्णा, राज कुमार, पी उमाशंकर समेत अन्य उपस्थित थे.