जमशेदपुर Charanjeet Singh
सीतारामडेरा शहीद बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान पद के चुनाव को लेकर मंगलवार को पक्ष- विपक्ष के बीच परस्पर सहमति बन गई और पिछले कई महीनों से चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया. मंगलवार को यह फैसला हुआ कि प्रधान का चुनाव मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और मनीफिट गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार दलजीत सिंह दल्ली मिलकर करवाएंगे.
चुनाव समिति में निवर्तमान प्रधान सरदार बलबीर सिंह रहेंगे और पक्ष एवं विपक्ष से दो- दो व्यक्तियों को रखा जाएगा, जो मिलकर वोटर लिस्ट तैयार करेंगे और चुनावी प्रक्रिया में सहयोग करेंगे. इसमें सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी संचालन समिति से जुड़े लोगों ने उदारता का परिचय दिया, जिससे बिगड़ती हुई बात भी बनती चली गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम छह बजे से लेकर रात आठ बजे तक नामांकन दाखिल होगा. नामांकन के इच्छुक अपना आवेदन चुनाव समिति को देंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार निवर्तमान कमेटी की ओर से प्रधान बलबीर सिंह, अविनाश सिंह, राणा फर्नीचर, हरदेव सिंह, सुखविंदर सिंह मिठू तथा विपक्ष की ओर से सुरजीत सिंह सबलोक, जसवंत सिंह, सरबजीत सिंह, परमजीत सिंह, रविंदर सिंह रिंकू, गुरबख्श सिंह विलखु, परमिंदर सिंह, रविंद्र पाल सिंह, कंवलजीत सिंह ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए.
वहीं सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से दलजीत सिंह दल्ली, ज्ञानी कुलदीप सिंह, गुरदीप सिंह काका, दीपक सिंह गिल, दलजीत सिंह मिठू तथा सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी संचालन समिति की ओर से सरदार भगवान सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सतिंदर सिंह रोमी ने हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही नोटिस बोर्ड पर लगे पुराने सभी नोटिस हटा दिए गए और निवर्तमान प्रधान बलबीर सिंह, भगवान सिंह और दलजीत सिंह दल्ली के संयुक्त हस्ताक्षर वाले नोटिस चस्पा कर दिया गया. इधर दोनों पक्षों के अड़ियल रवैए को देखते हुए सीतारामडेरा थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम काफी मुस्तैद रहे और वरीय पुलिस पदाधिकारी भी पल- पल की जानकारी प्राप्त कर रहे थे.