जमशेदपुर: काशीडीह निवासी होनहार निशानेबाज हर्षदीप सिंह ने राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीत कर जमशेदपुर का नाम रोशन किया है. हर्षदीप की सफलता पर भगवान सिंह ने उभरते हुए निशानेबाज़ को बधाई देते हुए उसे खेलों का भविष्य बताया है.
सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने अपने पंजाब प्रवास के दौरान युवा सिख हर्षदीप सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे जमशेदपुर और सिखों का गौरव बताया है. उन्होंने घोषणा की है कि सीजीपीसी जल्द ही इस होनहार युवा सिख निशानेबाज का सम्मान करेगी.
गौरतलब है कि 20 वर्षीय काशीडीह लाइन नंबर 15 निवासी सरदार गुरमीत सिंह और रविंदर कौर के पुत्र हर्षदीप सिंह ने रांची स्थित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में पॉइंट टू टू ओपन साइट स्टैंडिंग 25 मीटर व 10 मीटर स्टैंडिंग एयर राइफल पीप साइट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रांची के खेलगांव में जून 28 से जुलाई 1 तक आयोजित की गयी थी.
Reporter for Industrial Area Adityapur