जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
सिदगोड़ा थाना पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों में तीन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है. बता दें कि पहले मामले में बैटरी चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके रविवार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जेल जाने वालों में संजय लोहरा और सूरज लोहरा शामिल हैं.
दोनों बारीडीह बस्ती नागाडुंगरी शंकर पथ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस सम्बन्ध में पिछले दिनों बारीडीह बस्ती मीरा पथ निवासी मृत्युंजय कुमार ने बैटरी चोरी होने का आवेदन थाना में दिया था, जिसके अनुसंधान के क्रम में उन्हें पकड़ा गया. दोनों ने चोरी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
*छिनतई की चेन खरीदने के मामले में कदमा का सोनार गिरफ्तार, रिमांड में लिए गए आरोपी की निशानदेही पर मिली सफलता*
दूसरे मामले में सिदगोड़ा पुलिस ने बीते दिनों थाना क्षेत्र में हुई छिनतई का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने छिनतई किए हुए सोने की चेन के साथ सोनार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी में कदमा शास्त्री नगर निवासी राजेंद्र कुमार वर्मा शामिल है. पुलिस ने राजेंद्र के पास से सोने की चेन भी बरामद कर ली है.
दरअसल, 22 जुलाई को जेपीएस स्कूल के पास संध्या देवी के गले से सोने की चेन की छिनतई हुई थी. इस मामले में अनुसंधान करते हुए थाना प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की. पुलिस ने छिनतई करने वाले की पहचान कदमा निवासी विकास प्रसाद साह के रूप में की. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर ही रही थी कि 2 अगस्त को विकास गोलमुरी थाना क्षेत्र में छिनतई का प्रयास करने के दौरान पकड़ा गया. इसके बाद सिदगोड़ा पुलिस ने विकास को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में विकास ने पुलिस को बताया कि उसने 30 हजार रुपये में चेन को राजेंद्र वर्मा को बेच दिया है. पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.