जमशेदपुर: एक तरफ जमशेदपुर पुलिस- प्रशासन ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर अपनी व्यवस्था चाक- चौबंद करने में जुटी है दूसरी ओर अपराधी हैं कि तमाम इंतजामो को धत्ता बताकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां सूर्य मंदिर के आसपास कंपनी क्वार्टर के गली में बागुनहातु के एक अधेड़ का पत्थर से कुचला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

मृतक़ की पहचान विजय कुमार नंदराजोग (52) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक साकची में काम करता था और साइकिल से आना- जाना करता था. बीती रात मृतक घर नहीं पहुंचा था परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर कोई जानकारी नहीं मिली. सुबह मृतक़ का शव सूर्य मंदिर के समीप से बरामद किया गया जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
