जमशेदपुर (Rajan)
सिदगोड़ा थाना पुलिस को अलग- अलग में अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें ब्राउन शुगर, मोबाइल लूट और बाइक चोरी का मामला शामिल है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से इलाके में अपराध पर अंकुश लगेगा.
17 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
शुक्रवार की रात पुलिस गुप्त सूचना मिली थी, कि बागुनहातु डी ब्लॉक के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे है. सूचना पाकर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जॉन टोपनो और रोहित सिंह शामिल है. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 17 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया.
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि जॉन टोपनो इलाके में ब्राउन शुगर की बिक्री करता है. उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. दोनों आरोपी बागुनहातु के रहने वाले हैं.
ठेका कर्मी से मोबाइल लूट करने के मामले में दो गिरफ्तार
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के कमला रोड से बागबेड़ा निवासी पंचानन डे से मोबाइल लूट करने के मामले में भुईयांडीह निवासी राहुल बागती और विष्णु यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया है. घटना 17 अगस्त की है. पंचानन टाटा स्टील में ठेका कर्मी है. वह काम से वापस घर लौट रहा था. तभी बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. घटना के समय मौके से बाइक बरामद की गई थी, जो सीतारामडेरा से चोरी की गई थी.
बाइक चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र बागुनहातु निवासी मोहन पंडित की बाइक चोरी कर ली गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. जांच के दौरान पुलिस ने तिलक पथ निवासी रोहित गुप्ता उर्फ बोंगा और नेपाली टाउन निवासी गणेश सिंह उर्फ मासूम को गिरफ्तार किया गया. दोनो की निशानदेही में चोरी की दो बाइक को बरामद की है. दूसरी बाइक सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि सूर्य मंदिर के पास जांच के दौरान बिना नंबर की एक बाइक को आते देखा गया. पूछताछ के दौरान दोनो ने चोरी की बाइक होने की बात बताई. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.