जमशेदपुर: गुरुवार की देर रात सिदगोड़ा थाना अंतर्गत न्यू बारीडीह में पुराने विवाद को लेकर एक युवक की पीट- पीटकर हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले में थाना में लिखित शिकायत की गई है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अजीत सिंह का पुत्र गोलू सिंह ड्यूटी से वापस घर आ रहा था. तभी न्यू बारीडीह के पास करमेश सिंह के भाई व अन्य शराब के नशे में धुत खड़े थे. वहां गोलू सिंह की बाइक को उन लोगों ने रुकवाया और मारपीट शुरू कर दी. वहां से गोलू किसी तरह भागते हुए घायल अवस्था में घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद उसे घर वाले अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
इस संबंध में मृतक गोलू सिंह के ममेरे भाई त्रिलोचन सिंह सोरे ने बताया कि कमरेश सिंह के भाइयों द्वारा अक्सर शराब के नशे में लोगों से मारपीट की जाती है. यह सभी न्यू बारीडीह में चंद्रभान सिंह की दुकान के सामने अड्डाबाजी करते है. पूर्व के विवाद में आज गोलू पर सभी ने हमला कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि पूर्व में गोलू के साथ उनका विवाद हो चुका है. इस मामले में थाना में शिकायत भी की गई थी परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. फिलहाल सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं बस्ती में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
