जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित श्री नीलकंठ महादेव संघ की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह की दूसरी सोमवारी (17 जुलाई) को भजन संध्या एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है. यह जानकारी संघ की ओर से संवाददाता सम्मेलन में दी गई. संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष पटना के शुभम भास्कर और भजन गायिका भागलपुर की स्नेहा सरगम अपनी सुरीली आवाज से सभी शिव भक्त को मंत्रमुग्ध करेंगी.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र जिंदा सांप का दर्शन शिव भक्त को कराया जाएगा. साथ ही उज्जैन के तौर पर बाबा बर्फानी के भस्म आरती के साथ उत्तराखंड के केदार नाथ मंदिर एवं 10 फीट के बर्फ का शिवलिंग का दर्शन भक्तो को कराया जाएगा. इस अवसर पर कानपुर के सूरज महाकाल इंटरनेशनल ग्रुप कानपुर के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संघ के सारे कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं. इस दौरान यहां 20-25 हजार भक्तो के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा, जिसमे पुरुषों के लिए 10 काउंटर तथा महिलाओ के लिए 8 काउंटर लगाया जाएगा. किसी भी भक्त को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान संघ के द्वारा रखा जा रहा है। संवाददाता सम्मेलन में संघ के सचिव अरविन्द कुमार, कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार साव, विकास सिंह, रवि सिंह, सुमित कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, अरविंद कुमार, अनिता, जयपाल भगत, बालकृष्णा, सुतोष सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.