जमशेदपुर: मिलेनियम सिटी में शामिल होने के बाद जमशेदपुर में प्रदूषण कम करने को लेकर अक्षेस सभागार में राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नगर विकास विभाग द्वारा अधिकृत एजेंसी “शीड” की बैठक संपन्न हुई. बैठक में क्षेत्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर पालिका, ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक के अलावा औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधी शामिल हुए. इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया, कि बैठक में शहर को प्रदूषण मुक्त रखने को लेकर एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत किस तरह से शहर के प्रदूषण लेवल को 10 आरपीएम से 2.05 आरपीएम के बीच मेंटेन किया जाए इसके उपायों पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि शहर के प्रदूषण को कम करने को लेकर कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं इसमें और गति देने की जरूरत है.

