जमशेदपुर: देश के वीर सपूत महाराणा प्रताप के जयंती के मौके पर देश भर के साथ जमशेदपुर में भी धूमधाम से मनाई गई. क्षत्रिय समाज महाराणा प्रताप की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है. इसमें आम से लेकर खास ने शिरकत की और महाराणा प्रताप के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया.
जमशेदपुर के मरीन ड्राइव स्थित महाराणा प्रताप चौक पर स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर जमशेदपुर से बीजेपी के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती ने भी अपने श्रध्दा सुमन अर्पित किए और महाराणा प्रताप के जीवनी पर प्रकाश डाला. इसका झारखण्ड क्षत्रिय युवा संघ, करणी सेना, राष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन, क्षत्रिय महासभा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, सनातन उत्सव समिति ने संयुक्त रूप से आयोजन किया.
कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, शम्भूनाथ सिंह, चन्द्रगुप्त सिंह, अभय सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, समरेश सिंह, रवि शंकर सिंह, शिव शंकर सिंह, रवि सिंह, चिंटू सिंह, संतोष सिंह, नन्द सिंह, आदि उपस्थित रहे.