जमशेदपुर (Rajesh Thakur) शौंडिक कल्याण परिषद के तत्वावधान में बुधवार को 81, स्ट्रेट माइल रोड, साकची में लिट्टी पार्टी सह समाज की भावी रुपरेखा तय करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में भारतीय ओबीसी मोर्चा झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष नन्दलाल साहू का अभिनन्दन गया.
सभा को सम्बोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि शौंडिक समाज के सदस्यों की संख्या झारखण्ड में दूसरे अन्य समाज की तुलना में काफी अधिक है. हमारे समाज में एक से बढ़कर एक क्षमतावान लोग हैं परन्तु दुर्भाग्य की बात है आपसी समनव्य व एकता के आभाव में बिखरे हुए हैं. समाज को संगठित करने के लिए नए- पुराने सभी सदस्यों को आपसी मतभेद को भूलकर एक मंच पर आना होगा.
शौंडिक समाज अगर संगठित हो जाएगा तो हम प्रदेश के किसी भी विधायक को हराने- जिताने की क्षमता रखते हैं. समाज की स्थापना काल से लेकर वर्तमान स्थिति की विस्तार से जानकारी देते हुए वरिष्ठ सदस्य सह टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कोषाध्यक्ष प्यारेलाल साह ने कहा एक समय था जब एकीकृत बिहार व झारखण्ड प्रान्त के दूसरे जिलों के सामाजिक संगठन शौंडिक समाज जमशेदपुर के संगठनात्मक क्षमता व कार्यक्रम करने के तरीके का उदहारण थे, वहीँ आज हमारा संगठन केवल पिकनिक तक सिमट गया है. आपसी विवाद के कारण संगठन सुप्त हो गया है.
उन्होंने संस्थापक सदस्य स्व. हजारी साव, रामलगन साव, गंगा प्रसाद गुप्ता, योगेंद्र परिहार जैसे स्वनामधन्य लोगों के संगठन में दिए गए योगदान की चर्चा की. उन्होंने संगठन को पुनर्जीवित करने का प्रयास करने वाले सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्ण कार्यकारी गठन के लिए तीन सदस्यों वाली एडहॉक समिती बनायी जाय जो तय समय पर सभी से चर्चा कर नयी कार्यकारिणी को स्वरुप दे व संगठन को मजबूत करें.
वहीं दिनेश प्रसाद ने कहा कि समाज हित में पहले भी उनका पूर्ण सहयोग था व आगे भी उसी तन्मयता व लगन के साथ खड़े रहेंगे. अधिवक्ता अरुण कुमार, गोवर्धन साह, दयानन्द मंडल, विनोद प्रसाद, शशि नाथ साहा, रविंद्र साहा, अमित साहू, शैलेश कुमार, विकाश दस, आदि वक्ताओं ने भी संगठन को नए सिरे से मजबूत करने पर जोर देते हुए हर सहयोग करने की बात कही. कार्यकर्म का संचालन बागबेड़ा पंचायत के पंसस सुनील कुमार गुप्ता ने किया. अतिथियों का स्वागत अरुण कुमार प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन गोपाल प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में ज्योति प्रसाद, विनोद प्रसाद, प्रदीप साहू, परमानन्द प्रसाद, शिवम् साहू, प्रदीप प्रसाद, परमानन्द प्रसाद, विनय भूषण, धीरज साहू, राजेश्वर प्रसाद, कार्तिक लाल, अंकित साह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur