जमशेदपुर Afroz Mallik शहर के चर्चित शब्बीर हत्याकांड में आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 निवासी हाजी सद्दाम हुसैन की पत्नी परवीन बानो समेत परिवार वालों ने रांची पहुंच डीजीपी से मदद की गुहार लगायी.
आपको बता दें कि विगत 13 जनवरी रात करीब 10 बजे आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित सहेली लेडीस टेलर के समीप नकाबपोश अपराधियों ने मृतक शब्बीर के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया गया था. आनन- फानन में शब्बीर को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घायल की स्थिति बिगड़ता देख शब्बीर के परिवार वालों ने इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान घायल शब्बीर ने दम तोड़ दिया था.
उक्त हत्याकांड में कुल 9 अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. एक की तबीयत बिगड़ जाने के कारण इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल फिर रांची रिम्स में भर्ती कराया गया था. फिर ठीक हो जाने के बाद उसे भी न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया और इस कांड के बचे आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
इधर हाजी सद्दाम हुसैन की पत्नी ने बताया मेरे पति बिल्कुल निर्दोष है. उसे जान बूझकर शब्बीर हत्याकांड में नाम डालकर जेल भेजा गया. इसको लेकर जमशेदपुर के एसपी कार्यालय जाकर एसपी से इस केस के बारे लिखित आवेदन देकर जांच करने की मांग की गई थी. बताया कि हाजी सद्दाम के परिवार वालों को आश्वासन भी दिया गया था कि जो भी जांच होगी निष्पक्ष होगी, मगर इनको सिर्फ आश्वासन ही मिला. अब अपने पति के लिए न्याय मांगने रांची डीजीपी कार्यालय आकर अंतिम प्रयास किया है, ताकि इंसाफ मिल सके. बताया कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो जमशेदपुर उपायुक्त के सामने न्याय के लिए धरना- प्रदर्शन की जाएगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur