JAMSHEDPUR जमशेदपुर में जिला प्रशासन की मुस्तैदी से गंगा- जमुनी तहजीब का अद्भुत संगम देखने को मिला. जहां दिनभर हिंदू समाज के लोगों ने होली का आनंद उठाया.

वहीं रात में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों की याद में शब- ए- बरात के मौके पर फातिमा पढ़ उन्हें याद किया. ऐसा प्रशासनिक मुस्तैदी और शहर की गंगा- जमुनी तहजीब के कारण संभव हो सका. जहां पूरी रात शहर के प्रमुख कब्रिस्तानों में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने पूर्वजों को याद कर उनकी मजार पर सजदा किया.
शहर के सभी प्रमुख कब्रिस्तानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया. जहां कब्रिस्तान कमेटी ने बेहतरीन इंतजाम किए थे. जमशेदपुर पुलिस पूरी रात सड़कों पर मुस्तैद रही जिसका नतीजा, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.
