जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना अंतर्गत मिर्जाडीह के रिसोर्ट में इन दिनों सेक्स रैकेट काफी फलफूल रहा था. शहर के बाहर होने के कारण इन इलाकों में पुलिस भी दबिश नहीं देती. रविवार को गुस्साए ग्रामीणों ने इसके विरोध में रिसोर्ट में धावा बोल कर दो युवती और तीन युवक को पकड़ा और जमकर उनकी पिटाई कर दी. साथ ही काफी देर तक बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों ने जब रिसोर्ट की जांच की तो मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद किया. सभी को पकड़कर ग्रामसभा ले जाया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में कई दोनो से यह धंधा चल रहा था. पुलिस ने इसके लिए छापेमारी भी की थी. बावजूद इसके यह धंधा फिर से चालू हो गया. इससे गांव में बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा था. इसको लेकर ग्रामीणों ने ग्रामसभा भी बुलाई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस धंधे को बंद करना है. ग्रामीण सभी रिसोर्ट में गए. जहां 2 युवती और 3 युवक को पकड़ा गया. सभी को पकड़कर ग्रामसभा लाया गया. फिलहाल बोड़ाम पुलिस मामले की जांच कर रही है.


