Jamshedpur Rajesh Thakur समाजिक कार्यकर्त्ता रितेश घोषाल के अथक प्रयास से किताडीह निवासी सुजाता कुमारी का कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण संभव हो सका. समाजिक कार्यकर्त्ता रितेश घोषाल ने बताया कि एक वरीय कांग्रेस नेता के माध्यम से सुजाता कुमारी का मामला संज्ञान में एक माह पूर्व आया, उस वक्त श्री घोषाल ने जांच के दौरान पाया कि एक दुर्घटना में सुजाता कुमारी का पैर इलाज के दौरान काटना पड़ा था, जिसके बाद से ही काफी तकलीफ में सुजाता कुमारी का जीवन व्यतीत हो रहा था, उसे एक पुत्र भी है, जिसके पालन पोषण में भी असुविधा हो रही थी.
तत्पश्चात तीन बार चाईबासा ले जाकर एक संस्था के चिकित्सक से पैर का मैजरमेंट लिया गया और अंततः शुक्रवार को कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण सफल हुआ. कृत्रिम पैर पा कर सुजाता कुमारी काफी खुश है तथा उसकी माता ने रितेश घोषाल एवं सामाजिक संस्था के प्रति आभार प्रकट किया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन