जमशेदपुर: बुधवार की सुबह जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र से सनसनीखेज हत्या की खबर मिली है. जहां गदड़ा के भूमिज टोला में एक सनकी पड़ोसी ने बाप- बेटे पर जानलेवा हमला कर बुजुर्ग प्रफुल्ल चन्द्र महतो की सब्बल से पीट पीटकर हत्या कर डाली.
वहीं इस हमले में बुजुर्ग का पुत्र संजय महतो भी बुरी तरह से घायल हुआ है, हालांकि हमलावर के भाई और अन्य पड़ोसियों के सहयोग से उसे बचा लिया गया है, जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जमशेदपुर सिटी एसपी एवं परसुडीह थाना प्रभारी मौके पर पहुचकर मामले की जांच कर रहे है. घटना के संबंध में घायल संजय महतो ने बताया कि वह नाइट शिफ्ट ड्यूटी कर लौटा था. सुबह अपने पिता से 8:00 बजे जगा देने की बात कही थी, मगर सुबह उसकी नींद तब खुली जब उस पर पड़ोसी लाल सिंह भूमिज ने रॉड से हमला किया. किसी तरह वह बच- बचाकर भागने में सफल रहा. उसने बताया कि हमलावर के भाई एवं अन्य पड़ोसियों के सहयोग से उसकी जान बच सकी है. इससे पूर्व ही हमलावर ने उसके पिता प्रफुल्ल चंद्र महतो की हत्या कर डाली थी. बताया जाता है कि हमलावर पिछले कुछ दिनों से अजीबोगरीब हरकत कर रहा था, और उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की छानबीन शुरू कर दी है घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है.