घाटशिला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर द्वितीय चरण के मतगणना के तीसरे दिन घाटशिला महाविद्यालय में चाकुलिया तथा बहरागोड़ा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों के जीत की घोषणा के बाद घाटशिला अनुमंडल में मतगणना का कार्य मंगलवार को संपन्न हो गया.
द्वितीय चरण के मतगणना में अंतिम दिन चाकुलिया प्रखंड के अंश 24 से रायदे हांसदा को कुल 15018 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मी मांडी को 6795 मत ही प्राप्त हुआ. इस तरह रायदे हांसदा को विजयी घोषित किया गया. वही बहरागोड़ा प्रखंड के अंश 26 से फुलमनी मुर्मू को 8630 मत प्राप्त हुए जबकि पार्वती मुंडा को 7708 मत मिले हैं इस तरह बहरागोड़ा प्रखंड के अंश 26 से फुलमनी मुर्मू विजयी घोषित की गई. इसके अलावा बहरागोड़ा प्रखंड के अंश 27 से सुप्रिया सीट को कुल 10778 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शीखा सीट को मात्र 8284 मत ही मिले अधिक मत प्राप्त होने के कारण सुप्रिया सीट को विजयी घोषित किया गया. मतगणना का कार्य पूर्ण होने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी सहित सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी जवान तथा कर्मचारियों ने चैन की सांस ली.