JAMSHEDPUR वैश्विक त्रासदी कोरोना के दो साल के बाद सोमवार से जमशेदपुर के सभी स्कूल खुल गए हैं. इनमें से कई ऐसे बच्चे भी शामिल हैं, जिन्होंने पहली बार स्कूल में कदम रखा. जहां बच्चे, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन काफी खुश नजर आए.
शहर के कई स्कूलों में प्रबंधन की ओर से बच्चों के स्वागत के लिए तोरण द्वार से लेकर म्यूजिकल बैंड और एक से बढ़कर एक खूबसूरत गैलीरी तैयार किए गए और बच्चों का वेलकम किया गया. बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखी गई. अभिभावकों ने कहा 2 साल बाद फिर से सड़कों पर रौनक दिखी. वही जद्दोजहद, वही जाम बच्चे को स्कूल पहुंचाने का जज्बा. अभिभावकों ने ऊपर वाले से दुआ की, कि दोबारा फिर से ऐसी त्रासदी का दौर ना देखना पड़े. वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी अपनी ओर से पूरी तैयारी के साथ फिर से शिक्षण कार्य शुरू करने का भरोसा दिलाया. शिक्षकों ने बताया, कि अभिभावक अपने बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर देकर अवश्य स्कूल भेजें. हमने 2 फीट की दूरी पर बच्चों के बैठने का प्रबंध किया है. वहीं विद्यालय प्रबंधन ने वैश्विक महामारी के दौर में भी अभिभावकों द्वारा सहयोग किए जाने के प्रति आभार जताया.