जमशेदपुर: केरला समाजम हिंदी स्कूल में आयोजित युवा महोत्सव के दूसरे दिन इंग्लिश से एलोकेशन, एकल गीत, समूह गीत और गीत अंत्याक्षरी का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिता में निस्वार्थ, प्रगति, साहस और तन्मय हाउस के सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह गीत और एकल गीत बहुत ही मनमोहक थे जो सबको मंत्र मुग्ध कर दिया.
इंग्लिश एलोकेशन के बच्चों के निर्णायक के रूप में के एस एम स्कूल की शिक्षका तूलिका मल्होत्रा और सत्येंद्र कौर उपस्थित थी. समूह गीत और एकल गीत के बच्चों के निर्णायक के रूप में स्पलेन सर तथा मिसेल अय्यर उपस्थित थी. निर्णायकों ने बच्चों के प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए ने कहा कि गीत व्यस्त जीवन के तनाव को मिटा देता है.
निर्णायकों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुरंजन ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है. कार्यक्रम का संचालन प्रीति कुमारी ने तथा मंच का संचालन बच्चों द्वारा किया गया. रिपोर्ट गीता वर्मा के द्वारा तैयार किया गया. प्रधानाचार्य ने निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये. इस मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका तथा बच्चे उपस्थित थे. महोत्सव के दूसरे दिन भी तन्मय हाउस सबसे ज्यादा अंक लेकर आगे चल रहा है.