जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित केरला समाजम हिंदी स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा प्रथम से लेकर 10 कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर के 96 बच्चों ने विभिन्न रूपों में अपनी- अपनी आकर्षक भूमिका अदा की.
पुलिस अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक, सब्जी वाली, भारत माता, भगत सिंह, किसान आदि विभिन्न भूमिकाओं को निभाया जिसे काफी सराहा गया. इस प्रतियोगिता में निर्णायिका की भूमिका में श्रीमती नंदिता जायसवाल और सौम्या जयसवाल उपस्थित थी. निर्णायिका ने बच्चों की भूमिकाओं की सराहना की और आगे इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अनुरंजन ने अपने संबोधन ने कहा कि सभी बच्चे इस तरह के कार्यक्रम में भाग लें ताकि बच्चों के प्रतिभा को निकालने का अवसर मिले. उन्होंने कहा कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को उभार कर सामाजिक बौद्धिक और नैतिक मूल्यों का विकास कराती है. कार्यक्रम का संचालन गतिविधि प्रभारी प्रीति कुमारी द्वारा किया गया. इस मौके पर शिक्षक- शिक्षिका तथा विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.