जमशेदपुर (Charanjeet Singh) जमशेदपुर में इन दिनों चोरी, छिनतई व ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र भी बदमाशों से घिरा हुआ है. आए दिन चोरी व छिनतई की घटनाएं हो रही हैं. इसी क्रम में चेन स्नेचर गिरोह के तीन सदस्यों ने बारीडीह जेपीएस स्कूल के पास विनोद कुमार की पत्नी के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली. घटना शुक्रवार शाम 6:00 बजे की है.
बताया जाता है कि विनोद कुमार की पत्नी अपने घर के पास इवनिंग वॉक कर रही थी. तभी पीछे से बाइक में सवार होकर तीन बदमाश आए और गले में पहनी सोने की चेन पर झपट्टा मारकर फरार हो गए. घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. इस संबंध में सिदगोड़ा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान करने में कार्य कर रही है.
जुगसलाई में हावड़ा के व्यक्ति से एक लाख 35 हजार की ठगी
उधर, जुगसलाई स्टेशन रोड काली मंदिर के पास एचडीएफसी के एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे हावड़ा वीवी रोड गोरिया निवासी साहेब राय के अकॉउंट से एक लाख 35 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है. घटना 20 जुलाई शाम 8:30 बजे की है. घटना की शिकायत साहिब राय ने जुगसलाई थाना में की है. उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन में उन्होंने अपना कार्ड स्वाइप किया था, जिसके बाद वह अंदर फस गया. थोड़ी देर बाद उनके खाते से ₹135000 की तीन बार में निकासी होने का मैसेज आया. जुगसलाई पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद भी कई लोगों का एटीएम से पैसा निकाला गया है. सीसीटीवी फुटेज हाथ में आने के बाद ही मामला साफ होगा.
उलीडीह में फिर बंद घर पर चोरों ने नगद सहित चार लाख के समानों पर की सफाई, ससुराल गया था परिवार
उधर उलीडीह थाना क्षेत्र के साधु कॉलोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत कुल 4 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी चोरों ने कर ली. दो दिनों के बाद जब परिवार के लोग अपने घर पर लौटे तब देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और भीतर के सामान बिखरे हुये है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. घटना के बारे में भुक्तभोगी विवेक मुंडा ने बताया कि 19 जुलाई को अपने ससुराल सिदगोड़ा के बागुननगर गये हुये थे. इस दौरान वे 21 जुलाई की रात के 11.30 बजे अपने घर साधु कॉलोनी लौटे थे. इसके बाद देखा कि मकान के सामने गैराज का ताला टूटा हुआ है और भीतर के सभी सामान बिखरे हुये हैं.
इन समानों पर किया चोरों ने हाथ साफ
चोरों के हाथ नकद 10 हजार रुपये, दो पीस सोने की चेन, दो पीस नाकफुल्ली, एक पीस सोने का नाक का रिंग, चार जोड़ी चांदी की पायल आदि की चोरी हो गयी है. विवेक का कहना है कि उन्हें 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
टेल्को में कोलकाता गया था परिवार, दरवाजा तोड़कर नगद व आभूषण चोरी
उधर टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर 9 टेल्को कॉलोनी के रहने वाले जयप्रकाश झा के बंद मकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने दिन- दहाड़े नकदी और जेवर की चोरी कर ली गई. घटना के समय वे अपनी पत्नी के साथ कोलकाता गये हुये थे. बेटा घर पर था, लेकिन घटना के समय ट्यूशन पढ़ने के लिये चला गया था. लौटने पर उसने देखा कि मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने घर में चोरी की है. कोलकाता से जब जयप्रकाश झा लौटे तब घटना की लिखित शिकायत टेल्को थाने में जाकर दी. घटना के बारे में जयप्रकाश ने बताया कि उन्होंने नकदी और जेवर को अलमारी के भीतर रखे एक बैग में रखा था. चोरों ने बैग को ही गायब कर दिया है. बैग के भीतर नकद 15 हजार रुपये, 19 ग्राम का सोने का एक पीस चेन, पांच जोड़ी चांदी की पायल, 10 जोड़ी चांदी की बिछिया आदि था. घटना की जानकारी मिलते ही टेल्को पुलिस जांच में पहुंची और आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है. घटना के संबंध में पुलिस ने जयप्रकाश झा के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.