जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और झारखंड की राजनीति के भीष्म पितामह सरयू राय पर उम्र का असर चढ़ने लगा है. संघ और सनातन की उपज सरयू राय भारतीय संस्कृति की गरिमा भूलने लगे हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी एक तस्वीर बयां कर रही है, जो खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल बुधवार को जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी के 11 कमरों के भवन का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसमें शिक्षा विभाग की ओर से विधायक सरयू राय को आमंत्रित किया गया. सरयू राय यहां पहुंचे और सनातन परंपरा के अनुरूप पूजा- पाठ कर विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक सरयू राय जूते उतरना भूल गए जो साफ दर्शा रहा है कि सरयू राय पर उम्र का असर चढ़ने लगा है. वे अब भूलने लगे हैं कि सनातन संस्कृति में पूजा- पाठ किस विधि से की जाती है. वैसे सरयू राय रामर्चा पूजा पूरे विधि- विधान से जरूर करते हैं.
देखिये video
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सरयू राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि स्कूल अपग्रेड हो गया है. यहां अब इंटर तक की पढ़ाई होगी. नए भवन बन जाने से छात्र- छात्राओं को बेहतर सुविधा मिलेगी. विद्यालय प्रबंधन समिति को चाहिए कि यहां बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करें ताकि यहां के बच्चे शिक्षित हो और समाज और देश के विकास में अपना योगदान दें. इस अवसर पर उन्होंने अपने विधायक निधि फंड से एक डीप बोरिंग भी स्कूल को दिए. इसका भी उन्होंने विधिवत शिलान्यास किया.
बाईट
सरयू राय (विधायक- जमशेदपुर पूर्वी)