जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ़ जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू ने मोर्चा खोल दिया है. सरयू राय ने एलान कर दिया है कि वे अब मंत्री बन्ना गुप्ता के भ्रष्टाचार की फाइल ईडी को सौंपेंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. दरसल सरयू राय के खिलाफ मंत्री बन्ना गुप्ता ने इशारे पर एक मामले में लोकसभा चुनाव के दौरान वारंट निकालक उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही थी. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार मामले को लेकर अब आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए सरयू राय ने कहा कि अब वे मंत्री बन्ना गुप्ता के भ्रष्टाचार की फाइल लेकर इडी के पास जाएंगे और उनकी संपत्तियों की जांच करने की मांग करेंगे. सरयू राय ने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम के नौकर के घर करोड़ों रुपए मिली है. स्वास्थ्य मंत्री के घर इडी की कार्रवाई हुई तो चार गुणा रुपए और संपत्ति बरामद होंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने बहरागोड़ा में करोड़ों की संपत्ति जुटाई है. इसकी जांच होनी चाहिए. सरयू राय ने कहा कि बन्ना गुप्ता का षड्यंत्र विफल हो गाया, पर इस षड्यंत्र का जवाब अब मै जरूर दूंगा.
आप भी सुनें क्या कहा सरयू राय ने देखें video