जमशेदपुर: सामाजिक एवं पर्यावरणीय संस्था सार्थक सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को साकची में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके बनाए कानून का सम्मान करने का संकल्प लिया.


विज्ञापन
इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने राहगीरों के बीच कोल्ड ड्रिंक्स एवं मिठाइयां बांटी. बता दे कि सार्थक सेवा संस्थान एक सामाजिक संस्था है, जो गरीब बच्चों की पढ़ाई, निर्धन युवतियों की शादी, चिकित्सा सुविधा पहुंचाती है साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करती है. इस मौके पर रवि शंकर सिंह, संदीप शर्मा, संतोष रजक, संजय शर्मा, सुमित एक्का, धनंजय सिंह व अन्य मौजूद रहे.

विज्ञापन