जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापति नगर में बनने वाले झारखंड की सबसे ऊंची मां सरस्वती की प्रतिमा में विसर्जन के दौरान शुक्रवार को आग लगने से विसर्जन में शामिल कुछ युवक मामूली रूप से घायल हो गए. वहीं प्रतिमा में आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस दौरान इलाके में अफरा- तफरी मच गई. कोई इसे दैविक प्रकोप मान रहे हैं तो कोई अनिष्ट की आशंका जाता रहे हैं.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
कैसे हुई घटना
बता दे कि विद्यापति नगर में झारखंड के सबसे ऊंची मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी. यहां इस साल 31 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई थी. जिसका शुक्रवार को विसर्जन हो रहा था. बताया जा रहा है कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर युवा आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान पटाखे की चिंगारी से प्रतिमा में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
देखें video
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)