जमशेदपुर: वैश्विक त्रासदी के बीच सरकार के मिले छूट के बाद जमशेदपुर में सरस्वती पूजा की तैयारी जोर- शोर से चल रही है. न्यू स्टार जूनियर बॉयज क्लब द्वारा जोजोबेड़ा में बने मां सरस्वती के पूजा पंडाल का शुक्रवार शाम विधिवत उद्घाटन हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने फ़ीता काटकर पंडाल उद्घाटन किया.
इस दौरान नारियल फोड़कर मां वीणापाणि को नमन करते हुए दिनेश कुमार ने सुख, समृद्धि की कामना की. मौके पर धनेश्वर सिंह, रम अवतार गुप्ता, विनोद यादव, अनुराग मिश्रा, निर्मल सिंह, पूजा समिति के सदस्य विशाल यादव, प्रफुल्ल कुमार, राजा कुमार, मनीष कुमार, रविरंजन कुमार, गोविंदा कुमार, सागर कुमार, सत्यम कुमार, अनीश कुमार, राहुल, साहिल, बिट्टू , ऋषभ कुमार, करण, आर्यन कुमार, नरेंद्र सिंह पिंटू,रणजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.