जमशेदपुर/ सरायकेला: विगत तीन दिनों से लगातार हो रहे बारिश के कारण जमशेदपुर और सरायकेला से होकर गुजरने वाली दोनों प्रमुख नदियां स्वर्णरेखा और खरकई खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. स्वर्णरेखा परियोजना चांडिल कॉम्प्लेक्स के फ्लड सेल की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार मानगो पुल के समीप स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान से .74 मीटर ऊपर पहुंच गई है.
विज्ञापन
वहीं खरकई नदी आदित्यपुर पुल के समीप खतरे के निशान से 3.44 मीटर ऊपर पहुंच गई है. जिससे दोनों जिलों के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. दोनों जिलों में जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बने शेल्टर होम में जाने का निर्देश दे दिया है. सभी शेल्टर होम को एक्टिव कर दिया गया है.
विज्ञापन