JAMSHEDPUR झारखंड कांग्रेस के 5 प्रमंडलों में आयोजित संवाद कार्यक्रम के जरिए जो निष्कर्ष निकले हैं, उसको ध्यान में रखते हुए आगामी 27 मार्च को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में कांग्रेस की ओर से कार्यकर्ता मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.
जिसमें जमशेदपुर और सरायकेला दोनों जिलों के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. इसकी जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खां बताया कि कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी का सम्मान होता है. प्रमंडलीय सम्मेलन के दौरान सबसे ज्यादा इसी मुद्दे पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने हाथों से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे. उन्होंने बताया, कि इस कार्यक्रम के जरिए भाजपा को यह दिखाया जाएगा, कि कांग्रेस बीजेपी से पीछे नहीं है. यहां भी कार्यकर्ताओं को उतना ही सम्मान मिलता है. इस मौके पर कांग्रेसी नेता सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बड़े भाई गुड्डू गुप्ता भी मौजूद रहे. उन्होंने भी इस कार्यक्रम को कार्यकर्ता एवं पार्टी के लिए अहम बताया. उन्होंने बताया, कि कार्यकर्ताओं के सम्मान से पार्टी में नई ऊर्जा आएगी. मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला के अध्यक्ष छोटराय के भी मौजूद रहे. उन्हें जिला अध्यक्ष ने आमंत्रण पत्र सौंपा और भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मान समारोह में शिरकत करने की अपील की. विजय खां ने बताया, कि उक्त कार्यक्रम में दस हजार कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है.