जमशेदपुर/ सरायकेला: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इधर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना का विरोध जताया जा रहा है. इधर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सहित सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में अग्नीपथ योजना के विरोध में कांग्रेसी सत्याग्रह पर बैठे हैं.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बिरसानगर संडे मार्केट के समीप अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसी सत्याग्रह पर बैठे. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला अध्यक्ष विजय खां ने अग्निपथ योजना को काला कानून बताया और कहा इस योजना को लाकर केंद्र सरकार युवाओं को अपने पैसे से ट्रेनिंग देगी उसके बाद कारपोरेट घरानों मैं बतौर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मुहैया कराएगी. उन्होंने अग्निपथ योजना को सेना में ठेकेदारी प्रथा की शुरुआत बताया. साथ ही कहा पहली बार सेना के अधिकारियों को राजनीति में शामिल किया गया है. सेना के अधिकारी राजनीतिक बयान बाजी कर रहे हैं, आजादी के 70 सालों के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था. वही चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक ऐसा कानून लाने की तैयारी में है, जिससे किसी भी राजनीतिक दल की मान्यता समाप्त करने का अधिकार उसके पास चला जाएगा, जो पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या करने जैसा होगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए केंद्र की नीतियों का हर स्तर पर विरोध करने की बात कही.
आदित्यपुर आकाशवाणी चौक पर धरने पर बैठे कांग्रेसी
इधर आदित्यपुर आकाशवाणी चौक पर आदित्यपुर नगर कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह पर बैठे. इनमें मुख्य रूप से कोल्हान जोनल प्रवक्ता सुरेशधारी, संतोष सिंह, जितेंद्र मिश्रा, जगदीश नारायण चौबे, श्रीराम ठाकुर आदि नेताओं ने बारी- बारी से अग्निपथ योजना का नफा- नुकसान गिनाया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.